....

मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सागर में सफल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव पर मुख्यमंत्री एवं उद्योगपतियों का माना आभार


 खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सागर में सफल रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और उद्योगपतियों का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि कॉन्क्लेव में हुए निवेश के अनुबंधों एवं प्रस्तावों से सागर सहित पूरे बुंदेलखण्ड में विकास के नये आयाम स्थापित होंगे। साथ ही युवाओं को रोजगार के नये अवसर मिलेंगे।


मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि कॉन्क्लेव में सुरखी में 1700 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित होने वाले डाटा सेंटरिक्स के साथ ही कुल 23 हजार 181 करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। इनसे 27 हजार से अधिक रोजगार के अवसर मिलेंगे। उन्होंने सागर में एमपीआईडीसी के रीजनल ऑफिस और सागर संभाग के 6 जिलों सागर, पन्ना, टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर और दमोह में इवेस्टमेंट फेसिलिटेशन सेंटर का शुभारंभ करने पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव का आभार व्यक्त किया है।

Share on Google Plus

click newsroom

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment