....

उत्तरप्रदेश के सभी खाने-पीने की दुकान पर लिखना होगा नाम, योगी सरकार ने दिए निर्देश

 


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल लखनऊ में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के साथ ही राज्य महिला आयोग की नई कार्यकारिणी, समस्त भर्ती बोर्ड और आयोग के अध्यक्षों, उत्तर प्रदेश राज्य पिछड़ा आयोग तथा अन्य विभागों के साथ अलग-अलग बैठक कर उनके कार्यों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि खाद्य प्रतिष्ठानों पर संचालक, प्रोपराइटर, प्रबंधक और अन्य संबंधित कर्मियों के नाम और पते प्रमुखता से प्रदर्शित किए जाएं। साथ ही खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम में संशोधन किया जाए।


योगी ने कहा कि इन प्रतिष्ठानों के संचालकों सहित सभी कर्मचारियों का सत्यापन करने के लिए प्रदेशव्यापी सघन अभियान चलाया जाए। प्रदेश सरकार खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी। सभी होटलों, ढाबों, रेस्टोरेंट और अन्य खान-पान की दुकानों की गहन जांच और सत्यापन किया जाए। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, पुलिस और स्थानीय प्रशासन की संयुक्त टीम सत्यापन करेगी। 

Share on Google Plus

click newsroom

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment