भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए तीन उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की है। पार्टी ने सिरसा विधानसभा सीट से रोहताश जांगडा और महेन्द्रगढ़ से कंवर सिंह यादव को उम्मीदवार बनाया है। सतीश फगना फरीदाबाद एनआईटी सीट से भाजपा उम्मीदवार होंगे। इन उम्मीदवारों के नामों को भाजपा की केन्द्रीय चुनाव समिति ने मंजूरी दी।
कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए चालीस उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की है। पार्टी सांसद रंदीप सिंह सूरजेवाला के पुत्र आदित्य सुरजेवाला को कैथल विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवारा घोषित किया गया है। पंचकुला से चन्द्रमोहन कांग्रेस के प्रत्याशी होंगे। निर्मल सिंह को अंबाला सिटी और राम निवास राडा को हिसार विधानसभा सीट पर पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया है। प्रदीप नरवाल बवानी खेड़ा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे।
कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए भी पांच उम्मीदवारों की सूची जारी की है। पार्टी ने बारामूला सीट पर मीर इकबाल को, बांदीपोरा से निज़ामुद्दीन भट्ट और अखनूर सीट पर अशोक भगत को चुनाव मैदान में उतारा है। पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति ने उम्मीदवारों के नामों को मंजूरी दी।
आम आदमी पार्टी ने आज हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अपनी 6वीं सूची की घोषणा कर दी है। इस सूची में 19 उम्मीदवार शामिल हैं। पार्टी ने पंचकुला सीट से प्रेम गर्ग को मैदान में उतारा है, जबकि कमल बिस्ला फतेहाबाद सीट से चुनाव लड़ेंगे। केतन शर्मा को अंबाला सिटी सीट से और धनराज कुंडू को दादरी सीट से पार्टी उम्मीदवार घोषित किया गया है।
0 comments:
Post a Comment