घर में बार-बार आ रहा है चूहा, जानिए यह शुभ या अशुभ किस बात का दे रहा है संकेत
घर में चूहों को देखकर लोग डर जाते हैं। दरअसल, ये गंदगी भी फैलाते हैं और कई बार चीज-सामान कुतरकर नुकसान भी करते हैं। ऐसे में सवाल ये उठता है कि गणेश जी के वाहन मूषक से कैसे निपटा जाए क्योंकि ज्योतिष शास्त्र में यह भी कहा जाता है कि चूहों का दिखना शुभ संकेत भी देता है।
इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास बताते हैं कि भाद्र पद माह चूहों और कीट पतंगों का महीना होता है। ऐसे में उनका बार-बार दिखना शुभ नहीं माना जाता है। अन्य महीनों में उनका दिखना हानिकारक नहीं होता है।
0 comments:
Post a Comment