....

जमैका के प्रधानमंत्री डॉ. एंड्रयू होलनेस भारत की चार दिन की यात्रा पर नई दिल्‍ली पहुंचे

 जमैका के प्रधानमंत्री डॉ. एंड्रयू होलनेस भारत की चार दिन की यात्रा पर नई दिल्‍ली पहुंचे

जमैका के प्रधानमंत्री डॉ. एंड्रयू होलनेस भारत की चार दिन की यात्रा पर आज नई दिल्‍ली पहुंच गए। केंद्रीय वित्‍त राज्‍य मंत्री पंकज चौधरी ने हवाई अड्डे पर उनकी अगवानी की। डॉ. होलनेस की यह पहली भारत यात्रा है और जमैका के किसी प्रधानमंत्री का यह पहला द्विपक्षीय दौरा है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और जमैका के प्रधानमंत्री बहुपक्षीय बैठकों से अलग भी कई बार मिल चुके हैं।

भारत यात्रा के दौरान डॉ. होलनेस कल प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के साथ शिष्‍टमंडल स्‍तर की वार्ता करेंगे तथा राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड़ के साथ भेंट करेंगे। वे कई अन्‍य गणमान्‍य व्‍यक्तियों तथा  व्‍यापार और उद्योग जगत के प्रमुखों से भी बातचीत करेंगे। उनकी इस यात्रा के दौरान कई समझौता ज्ञापनों पर हस्‍ताक्षर किए जाने की संभावना है जिससे भारत और जमैका के बीच द्विपक्षीय संबंध और मजबूत होंगे।


भारत और जमैका के बीच ऐतिहासिक और सांस्‍कृतिक संबंध रहे हैं। दोनों देशों का लोकतंत्र और स्‍वाधीनता के मूल्‍यों में अटूट विश्‍वास इसका साक्षी है।

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment