दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की है कि वे अगले दो दिन में मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे। उन्होंने कहा कि अगले दो दिनों में अगले मुख्यमंत्री के बारे में निर्णय लेने के लिए आम आदमी पार्टी विधायकों की बैठक होगी। केजरीवाल ने मांग की कि अगले वर्ष फरवरी में होने वाले दिल्ली विधानसभा के चुनाव इस वर्ष नवंबर में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के साथ ही कराए जाएं। दिल्ली में पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि जब तक लोग अपना फैसला नहीं सुनाएंगे वे मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे।
वहीं, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने केजरीवाल से सवाल किया है कि उन्हें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के लिए दो दिन का समय क्यों चाहिए? सचदेवा ने आरोप लगाया कि केजरीवाल की ईमानदारी के दावे खोखले हैं। उन्होंने सवाल किया कि अगर अरविंद केजरीवाल शराब नीति घोटाले में शामिल नहीं हैं तो दिल्ली आबकारी नीति को क्यों वापस लिया गया। सचदेवा ने आरोप लगाया कि दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी की सरकार से मुक्ति पाना चाहती है।
0 comments:
Post a Comment