....

मुख्यमंत्री डॉ. यादव के उज्जैन स्थित निवास पहुंचे मंत्रीगण, जन-प्रतिनिधि, समाज सेवी और नागरिक ने जताया शोक


  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के उज्जैन स्थित निवास पर शनिवार को कथावाचक प्रदीप मिश्र, जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी शैलेषानंद गिरि पहुंचे। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. यादव के पिता स्व. पूनमचंद यादव के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और मुख्यमंत्री से भेंटकर शोक संवेदना व्यक्त की।


रविवार को मुख्यमंत्री डॉ. यादव के निवास पर तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार तथा उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल, सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते, रीति पाठक, पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव सहित बड़ी संख्या में जन-प्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों ने पहुँचकर शोक संवेदना प्रकट की।


Share on Google Plus

click newsroom

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment