केंद्र सरकार 70 हजार इलेक्ट्रॉनिक वाहन चार्जिंग स्टेशनों के लिए 2 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगी: मंत्री एच.डी. कुमारस्वामी
केंद्रीय भारी उद्योग और इस्पात मंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने कहा है कि केन्द्र सरकार देशभर में 70 हजार से अधिक इलैक्ट्रोनिक वाहन चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए 2 हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करने की योजना बना रही है।
गुवाहाटी में मंत्री कुमारस्वामी ने बताया कि सरकार असम के कार्बी आंगलोंग जिले में सीमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के बोकाजन संयंत्र को पुनर्जीवित करने के लिए लगभग सात सौ करोड़ रुपये का निवेश करेगी। उन्होंने शनिवार को ‘रॉ मिल्स में हॉट गैस यूटिलाइजेशन’ बोकाजन सीमेंट फैक्ट्री का उद्घाटन किया और इसके बाद उन्होंने बोकाजन सीमेंट फैक्ट्री कॉलोनी के पास एक मेगावाट ग्रिड से जुड़े सौर ऊर्जा संयंत्र की आधारशिला रखी।
0 comments:
Post a Comment