मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सुशासन भवन में वीरांगना रानी दुर्गावती की 500 वीं जयन्ती पर मध्यप्रदेश में होने वाले आयोजनों के संबंध में बैठक ली।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज भोपाल स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान के सभाकक्ष में वीरांगना रानी दुर्गावती जी की 500वीं जयंती के अवसर पर मध्यप्रदेश में हो रहे आयोजनों के संबंध में बैठक लेकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।
नर्मदा का संरक्षण और संवर्धन हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी परिप्रेक्ष्य में भोपाल स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान में आज जीवनदायिनी मां नर्मदा के जल को निर्मल एवं प्रवाह को अविरल रखने तथा समग्र विकास के लिए गठित मंत्रिमंडल समिति के साथ कार्ययोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा एवं अन्य मंत्रीगणों की उपस्थिति रही।
0 comments:
Post a Comment