....

फिडे शतरंज ओलंपियाड: पहले दिन ओपन वर्ग में भारत ने मोरक्को को 4-0 से हराया, महिलाओं की स्पर्धा में भारत ने जमैका पर जीत हासिल की

 फिडे शतरंज ओलंपियाड: पहले दिन ओपन वर्ग में भारत ने मोरक्को को 4-0 से हराया, महिलाओं की स्पर्धा में भारत ने जमैका पर जीत हासिल की

45वें फिडे शतरंज ओलिंपियाड में कल हंगरी के बुडापेस्ट में पहले दिन भारत का दबदबा रहा। भारत ने ओपन सेक्शन के पहले राउंड में मोरक्को को 4-0 से हराया। वहीं, महिलाओं की स्पर्धा में भारत ने जमैका पर तीन दशमलव 5 – 0.5 से जीत हासिल की।


आर. प्रज्ञानानंद ने मोरक्को के तिसिर मोहम्मद को हराकर भारत को शुरुआती बढ़त दिलाई। वहीं विदित गुजराती ने औआखिर मेहदी पियरे से और पेंटाला हरिकृष्णा ने मोयाद अनस से जीत हासिल की। साथ ही विश्व के चौथे नंबर के खिलाड़ी अर्जुन एरीगैसी ने एल्बिलिया जैक्स को हराकर भारत के लिए 4-0 से शानदार जीत हासिल की।

महिलाओं की स्पर्धा में जमैका के खिलाफ भारतीय खिलाड़ी वैशाली ने अदानी क्लार्क को हराकर शीर्ष स्थान हासिल किया। तानिया सचदेव ने गैब्रिएला वॉटसन को और दिव्‍या देशमुख राचेल मिलर को हराया। वंतिका अग्रवाल को रेहाना ब्राउन ने बराबरी पर रोककर मैच को समाप्त कर दिया।

हंगरी के बुडापेस्ट में 12 दिनों तक चलने वाली प्रतियोगिता में एक हजार आठ सौ से अधिक खिलाड़ी शामिल हैं, जिसमें 193 टीमें ओपन सेक्‍शन और 181 टीमें महिला सेक्‍शन में प्रतिस्पर्धा कर रही हैं। पिछले संस्करण में भारत ने दोनों वर्गों में कांस्य पदक जीते थे।

Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment