मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 27 सितम्बर को होने वाले रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में भाग लेंगे
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सागर में 27 सितम्बर को होने वाली रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में शामिल होंगे। कॉन्क्लेव की तैयारियों पर कल हुई एक बैठक में बताया गया कि 27 सितम्बर को सागर में आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में पांच देशों, मंगोलिया के राजदूत और थाईलैंड के महावाणिज्यदूत सहित ईरान, केन्या, अल्जीरिया आदि के प्रतिनिधि शामिल होंगे। कॉन्क्लेव में सागर संभाग के प्रमुख क्षेत्रीय उद्योगों जैसे पीतल, अगरबत्ती, फूड इंडस्ट्रीज, टूरिज्म, बीड़ी और फर्नीचर के उद्योग को बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं। बैठक में बताया गया कि पन्ना में मिलने वाले हीरे की कटिंग के लिए राज्य सरकार उपयुक्त व्यवस्था करेगी।
0 comments:
Post a Comment