....

महिला टी-20 विश्व कप 2024 का इवेंट सॉन्ग लॉन्च

 महिला टी-20 विश्व कप 2024 का इवेंट सॉन्ग लॉन्च

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सोमवार को महिला टी-20 विश्व कप 2024 के लिए ऑफिशियल इवेंट सॉन्ग लॉन्च कर दिया। इसका शीर्षक “व्हाटएवर इट टेक्स” है। इस गीत को ऑल-गर्ल पॉप ग्रुप डब्ल्यूआईएसएच, संगीत निर्देशक मिकी मैक्लेरी, संगीतकार पार्थ पारेख के सहयोग से बे म्यूजिक हाउस द्वारा बनाया गया है। यह सभी प्रमुख स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर डाउनलोड के लिए भी उपलब्ध है।


कब शुरू होगा महिला टी20 वर्ल्ड कप?

महिला टी20 वर्ल्ड कप का नौवां संस्करण 3 से 20 अक्टूबर तक संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेला जाएगा। ये वर्ल्ड कप यूएई में दो स्थानों दुबई और शारजाह में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में कुल 10 टीम प्रतिस्पर्धा करेंगी। इन 10 टीमों को पांच-पांच के 2 ग्रुप में बांटा गया है। टूर्नामेंट में फाइनल समेत कुल 23 मैच खेले जाएंगे। भारत को ग्रुप-ए में शामिल किया गया है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, श्रीलंका और पाकिस्तान हैं। वहीं दूसरे ग्रुप-बी में बांग्लादेश, इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज को रखा गया है। 

भारतीय टीम के मुकाबले

भारतीय टीम टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज 4 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से करेगी। इसके बाद 6 अक्टूबर को पाकिस्तान से भिड़ंत होगी। 9 और 13 अक्टूबर को भारतीय टीम का सामना क्रमशः श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया से होगा। 

बांग्लादेश से छिनी थी मेजबानी

आइसीसी महिला टी-20 विश्व कप 2024 का आयोजन पहले बांग्लादेश में होना था। लेकिन वहां शेख हसीना के सत्ता से बाहर होने के बाद राजनीतिक उथल-पुथल और हिंसा को देखते हुए आईसीसी ने टूर्नामेंट को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में शिफ्ट करने का फैसला किया है। 

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment