....

केबीसी 16 के पहले करोड़पति बने चंदर प्रकाश

 केबीसी 16 के पहले करोड़पति बने चंदर प्रकाश

अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किया जाने वाला कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16 दर्शकों को गेमप्ले और प्रेरक कहानियों से लुभा रहा है। लेटेस्ट एपिसोड में प्रतियोगी चंदर प्रकाश 7 करोड़ रुपये के सवाल तक पहुंच गए। उन्होंने अपने असाधारण ज्ञान से सबको प्रभावित किया।


यूपीएससी की तैयारी कर रहें चंदर प्रकाश

चंदर प्रकाश बचपन से ही कष्टों का सामना कर रहे हैं। उनकी सात बार सर्जरी हो चुकी है। इसके बाद भी चंदर ने हार नहीं मानी। वह इकोनॉमिक्स में मास्टर्स डिग्री कर रहे हैं। इसके अलावा, यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं।

सोनी टीवी ने प्रोमो किया शेयर

सोनी टीवी ने इससे पहले अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर केबीसी 16 के एपिसोड का प्रोमो शेयर किया। प्रोमो में चंदर प्रकाश 7 करोड़ रुपये की इनामी राशि के लिए आखिरी सवाल का जवाब दे रहे थे। इससे पहले, उन्होंने लाइफलाइन 'डबल डिप' का इस्तेमाल किया और 1 करोड़ रुपये के सवाल का सही जवाब दिया। चंदर ने हुंडई वेन्यू एसयूवी भी जीती। वह सीजन के पहले करोड़पति बन गए।

7 करोड़ के सवाल का जवाब भी सही दिया

जैकपॉट प्रश्न के लिए चंदर प्रकाश से पूछा गया कि 1587 में उत्तरी अमेरिका में अंग्रेज माता-पिता से पैदा हुआ पहला बच्चा कौन था? अपनी तीनों लाइफलाइन खत्म होने के कारण चंदर उलझ गए, क्योंकि उन्हें सही जवाब नहीं पता था। समझदारी दिखाते हुए उन्होंने गेम को छोड़ दिया। हालांकि जब होस्ट अमिताभ बच्चन ने उनसे कोई भी एक ऑप्शन चुने को कहा तो चंदर ने विकल्प ए. 'वर्जीनिया डेयर' चुना जो सही निकला।

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment