बांग्लादेश के मशहूर गायक Rahul Ananda के घर को जिहादियों ने लगा दी आग
बांग्लादेश में प्रदर्शनकारी अब अत्यधिक उग्र होते जा रहे हैं। शेख हसीना की सरकार गिरने के बाद गुस्साई भीड़ ने सोमवार दोपहर को ढाका के धानमंडी-32 में स्थित फेमस गायक राहुल आनंद के घर पर हमला किया। घर को लूटा और उसे आग के हवाले कर दिया।
गायक आनंद, उनकी पत्नी और उनका बेटा हमले से सुरक्षित बच निकलने में कामयाब रहे। लेकिन हमलावरों ने कलाकार के घर में जो कुछ भी मिला, उसे लूट लिया और घर में आग लगा दी। बताया जा रहा है, आनंद के घर में कीमती सामान सहित 3,000 से अधिक हस्तनिर्मित संगीत वाद्य यंत्रों (Handmade musical instruments) का विशाल संग्रह भी शामिल था, जो जलकर राख हो गए।
हुल आनंद का घर धानमंडी 32 पर स्थित था। इस्लामी भीड़ ने उनके 140 साल पुराने इस आवास को लूटने के बाद जला दिया।
एक जोड़े कपड़े में ही निकल पड़े थे सिंगर
भीड़ के घर में घुसने से पहले राहुल अपने पत्नी और बेटे के साथ एक जोड़े कपड़े में कही और चले गए थे जिसकी वजह से वो शारीरिक रूप से तो सुरक्षित हैं लेकिन उनके साथ घटित घटना के कारण मानसिक रूप से तबाह हो गए हैं।
0 comments:
Post a Comment