....

JSW Group ने प्रत्येक भारतीय ओलंपिक पदक विजेताओं को उपहार में MG Windsor Car देने की घोषणा की


 पेरिस ओलंपिक 2024 में प्रत्येक भारतीय पदक विजेता को एमजी विंडसर कार उपहार में दी जाएगी। जेएसडब्ल्यू ग्रुप के चेयरमैन सज्जन जिंदल ने सोशल मीडिया एक्स पर यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि एथलीट अपने “समर्पण और सफलता” के लिए सर्वश्रेष्ठ के हकदार हैं।


उनकी यह घोषणा मॉरिस गैरेज इंडिया द्वारा जेएसडब्ल्यू ग्रुप के सहयोग से अपने नए सीयूवी एमजी विंडसर कार के आगमन की घोषणा के बाद आई। सज्जन जिंदल ने अपने एक्स पोस्ट पर लिखा कि यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि टीम इंडिया के हर ओलंपिक पदक विजेता को जेएसडब्ल्यू एमजी इंडिया की ओर से एक बेहतरीन कार एमजी विंडसर उपहार में दी जाएगी। क्योंकि हमारे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी अपने समर्पण और सफलता के लिए सर्वश्रेष्ठ के हकदार हैं। उन्होंने एमजी विंडसर के बारे में मॉरिस गैरेज इंडिया द्वारा शेयर किए गए एक पोस्ट को रिपोस्ट किया।


1924 में स्थापित यू.के. स्थित कंपनी एमजी ने बताया कि यह कार विंडसर कैसल की वास्तुकला से प्रेरित है। कंपनी ने कहा, “एमजी विंडसर शाही विरासत के प्रतीक और प्रतिष्ठित वास्तुकला की उत्कृष्ट कृति विंडसर कैसल से प्रेरित यह सीयूवी बेहतरीन शिल्प कौशल का उदाहरण है।


Share on Google Plus

click newsroom

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment