....

कांग्रेस के ऊपर निशाना साधते हुए कहा कि तुम्हारी पार्टी बंद हो जाएगी लेकिन ये योजना बंद नहीं होगी - CM मोहन यादव

 कांग्रेस के ऊपर निशाना साधते हुए कहा कि तुम्हारी पार्टी बंद हो जाएगी लेकिन ये योजना बंद नहीं होगी - CM मोहन यादव

मध्यप्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव गुरुवार को सतना जिले के चित्रकूट पहुंचे। जहां उन्होंने प्रदेश स्तरीय आभार सह-उपहार कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसी दौरान सीएम मोहन यादव ने गाना भी गाया। साथ ही घोषणा की है कि 10 तारीख से पहले सभी बहनों के खाते में 1250 रुपए की जगह 1500 रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे। इसके साथ ही कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि तुम्हारी पार्टी बंद हो जाएगी लेकिन ये योजना बंद नहीं होगी।


पार्टी बंद हो जाएगी, लेकिन योजना नहीं होगी बंद

सीएम डॉ मोहन यादव ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि बहुत लोग सरकार बनने के बाद कह रहे थे कि योजना बंद हो जाएगी। तुम्हारी पार्टी बंद हो जाएगी, लेकिन हमारी योजना बंद नहीं होगी। यह भाइयों और बहनों के बीच का रिश्ता है। तुम बोलते रहो…हम देते रहेंगे। जो रोते रहेंगे और वह रोते रहेंगे। उसमें कोई फर्क नहीं पड़ता। हमारे लिए पैसे का महत्व नहीं है। संबंधों का महत्व है। 1 लाख 29 करोड़ लाड़ली बहनों से हमें असीम प्यार मिला है। आगे सीएम मोहन यादव ने कहा कि राखी 19 अगस्त को मनाई जाएगी। हम इस पूरे महीने इस त्योहार को मनाएंगे। क्योंकि हमें प्रदेश की लाखों करोड़ों बहनों से राखी बंधवाना है।

10 तारीख को सिंगल क्लिक के जरिए आएंगे 1500 रुपए

रक्षाबंधन का त्योहार इस पूरे महीने मनाया जाएगा। 10 तारीख को सिंगल क्लिक के जरिए 1250 के साथ 250 रूपए ट्रांसफर किए जाएंगे। जिसमें बहनों को कुल 1500 रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे। ये राशि रक्षाबंधन के त्योहार पर 10 दिन पहले ही कर दी जाएगी। ताकि सभी बहनें त्योहार अच्छे से मना सकें। इसके अलावा बहनें उज्जवला गैस कनेक्शन की हिताग्राही और लाड़ली बहनों ने उज्जवला योजना के फॉर्म भरें हैं। उनके खाते में 450 रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे।

Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment