विश्व-आदिवासी-दिवस पर मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार कल आदिवासियों के बीच गंधवानी पहुंचे जहां उन्होंने विश्व आदिवासी दिवस पर उन्हें संबोधित करते हुये कहा कि यह दिन संघर्षशील आदिवासियों को समर्पित है। उन्होंने कहा कि मैं पूरे आदिवासी समाज के हक और अधिकारों के लिए अपनी तरफ से जितना ज्यादा संभव होता है, कोशिश करता हूं और हमेशा करता रहूंगा।
सिंघार ने कहा कि नई पीढ़ी के आदिवासी युवकों को शिक्षा और रोजगार दिलाना सबसे बड़ी प्राथमिकता है और हमारी कोशिश है कि हम उन्हें ये दिलाकर रहेगे। गंधवानी में आयोजित जनसभा में विश्व आदिवासी दिवस के विशेष अवसर पर विधायक सचिन यादव, विधायक भंवर सिंह शेखावत, महेश पटेल प्राचीलाल मेड़ा, मुकेश पटेल, पूर्व विधायक पांचिलाल मेड़ा, राधेश्याम मुवेल जी एवं वरिष्ठ कांग्रेस गण सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं आदिवासी वर्ग के आमजन उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment