....

राहु की इन लोगों पर होती है कृपा, लाइफ में नहीं रहती कोई कमी

 राहु की इन लोगों पर होती है कृपा, लाइफ में नहीं रहती कोई कमी

हिंदी में अंक ज्योतिष को अंक शास्त्र और अंग्रेजी में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। इसके अनुसार 1 से लेकर 9 तक के अंकों का संबंध नव ग्रहों सूर्य, चंद्रमा, गुरु, राहु, बुध, शुक्र, वरुण, शनि और मंगल से होता है। इनमें से अंक 4, राहु का अंक है। इसलिए ऐसे व्यक्ति जिनका मूलांक 4 होता है उन पर राहु की कृपा होती है। इससे मूलांक 4 वालों के भविष्य की भी जानकारी मिलती है। यहीं नहीं करियर, प्रेम जीवन, आर्थिक स्थिति और स्वास्थ्य के बारे में पता किया जा सकता है।

अंक 4 वालों की लाइफ में नहीं रहती कोई कमी

बता दें कि जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 13, 4, 22 और 31 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 4 होता है और अंक 4 के स्वामी ग्रह राहु हैं। ऐसे में जो जातक अंक 4 के अंतर्गत आते हैं, वे लोग बहुत एक्टिव होते हैं और इन लोगों का दिमाग बेहद तेज होता है। इनके सामने चाहे कितनी ही मुश्किल परिस्थिति आ जाए, ये घबराते नहीं हैं और हर स्थिति को बहुत आसानी से संभाल लेते हैं।



इनके सामने नहीं चलती किसी की चालाकी

अंक 4 के लोग अपने आगे किसी की चालाकी को चलने नहीं देते हैं और इनके साथ कोई चालाकी करने की कोशिश करता है तो ये पहले ही उसे भांप लेते हैं और सावधानी बरतकर बच जाते हैं। ये हर बात को तार्किक होकर सोचते हैं इसलिए इन्हें मूर्ख बनाना आसान नहीं होता है।

अच्छे राजदार होते हैं ये लोग

जिन लोगों का अंक 4 होता है, उनसे आप बेझिझक अपने राज शेयर कर सकते हैं क्योंकि इन्हें दूसरे के सीक्रेट्स को अपने दिल के अंदर छिपाना बहुत अच्छे से आता है। ये जातक बहुत मेहनती होते हैं, लेकिन अगर ये कुछ ठान लेते हैं, तो इनका इरादा बदलना बेहद मुश्किल होता है। इन लोगों की अपनी पसंद-नापसंद होती है जिन्हें बदलना हर किसी के बस की बात नहीं होती है।


Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment