दिल्ली के मयूर विहार फेज 3 में एक खुले नाले में गिरने से मां और बेटे की मौत पर आम आदमी पार्टी ने आज उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के इस्तीफे की मांग की और उनके सचिवालय कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि यह हादसा दिल्ली विकास प्राधिकरण की लापरवाही से हुआ है जो उपराज्यपाल सक्सेना के अधीन है। प्रदर्शन के दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तख्तियां दिखाई और उपराज्यपाल तथा डीडीए के विरूद्ध नारेबाजी की। आप ने डीडीए के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की।
कोंडली से आम आदमी पार्टी के विधायक कुलदीप कुमार ने कहा कि यह घटना मैनहोल के खुले छोड़ देने के कारण हुई है जिसकी जिम्मेदारी उपराज्यपाल और डीडीए को लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उपराज्यपाल को डीडीए के दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए और उन्हें इस्तीफा सौंपना चाहिए। कुमार ने कहा आज हम उपराज्यपाल सचिवालय के बाहर प्रदर्शन करने आए हैं क्योंकि उपराज्यपाल के डीडीए की लापरवाही के कारण एक मां और बेटे की नाले में गिरकर मौत हो गई। इस घटना में डीडीए का नाम आते ही उपराज्यपाल और भाजपा भाग गए। उपराज्यपाल साहब, डीडीए के दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करें और खुद इस्तीफा दें।
तो दूसरी ओर भाजपा ने आम आदमी के विरोध प्रदर्शन की आलोचना करते हुए कहा कि वह इस संवेदनशील घटना पर राजनीति कर रहे हैं जो कि शर्मनाक है। दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने दावा किया कि नालों की सफाई कराना दिल्ली सरकार की जिम्मेदारी थी जिसमें वह असमर्थ रही। उन्होंने इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार विभाग के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
0 comments:
Post a Comment