मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद भी झोलाछाप डॉक्टरों पर नहीं हो रही कार्रवाई
इंदौर। प्रदेश में झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दिए थे। मगर, इसके बावजूद अभी जिले में कोई कार्रवाई होते हुए नजर नहीं आ रही है।
निर्देश मिलने के बाद कलेक्टर आशीष सिंह ने एक बैठक भी बुलाई थी। इसमें स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर कार्रवाई के लिए टीम बनाई गईं थीं। मगर, मैदान पर अभी टीम नजर नहीं आ रही है।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने भी कलेक्टर को डॉक्टरों की एक सूची सौंपी थी। इस पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। स्वास्थ्य विभाग भी इसमें कोई रूचि नहीं ले रहा है।
झोलाछाप डॉक्टर ग्रामीण क्षेत्रों में कर रहे इलाज
सैकड़ों झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा मरीजों का अवैध उपचार किए जाने के मामले बढ़ते जा रहे हैं, जिससे मरीजों की जान को भी खतरा रहता है। यह डॉक्टर बिना किसी मेडिकल डिग्री या प्रमाण पत्र के गंभीर बीमारियों का इलाज कर रहे हैं।
0 comments:
Post a Comment