कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक आयोजित की। बैठक दौरान कलेक्टर ने राजस्व महाअभियान 2.0 के तहत समग्र, खसरा, ई-केवायसी पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, वीएलई एवं पटवारी के माध्यम से किसानों के खसरा, ई-केवायसी का कार्य मिशन मोड में पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने इस कार्य की प्रतिदिन की प्रगति की समीक्षा करने के लिए भी कहा। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत ऋतुराज सिंह सहित समस्त एसडीएम उपस्थित रहे।
कलेक्टर सिंह ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि शत-प्रतिशत राजस्व प्रकरणों का निराकरण करे। एक भी प्रकरण लंबित नहीं रहे। उन्होंने ई-केवायसी एवं नक्शा तरमीम का कार्य विशेष अभियान चलाकर पूरा करवाने के निर्देश भी दिए।
कलेक्टर सिंह ने कहा कि पटवारी प्रतिदिन क्षेत्र का भ्रमण कर कार्य करे और शाम को तहसील कार्यालय में बैठक कर नक्शा तरमीम का कार्य पूर्ण करें। उन्होने आर.सी.एम.एस में दर्ज निराकरण का शत-प्रतिशत करने के निर्देश सभी राजस्व अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर ने सभी एसडीएम को निर्देश कि दिए नामांतरण, बंटवारा, प्रकरणों के निराकरण, नक्शा तरमीम, ई-केवायसी की तहसीलवार प्रगति की समीक्षा नियमित रूप से करें। सभी तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, ई-केवायसी कार्य में प्रगति लाए।
उन्होने कहा कि राजस्व महाअभियान में सभी राजस्व अधिकारी मिशन मोड में कार्य करें और राजस्व महाअभियान 2.0 के क्रियान्वयन में भोपाल जिला प्रदेश का अग्रणी जिला हो।
0 comments:
Post a Comment