आनंदेश्वर महादेव की नगर भ्रमण यात्रा आनंदेश्वर मंदिर कट्सी 8 दुकान साउथ टीटी नगर से शुरू होकर रिवेरा टाउन,एक.के हॉस्पिटल के पास से होते हुए पीएनटी चौराहा, सरस्वती नगर, स्मार्ट सिटी मार्केट स्टेडियम से होते हुए राम मंदिर पहुंची यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस अवसर पर विशेष रूप से दक्षिण-पश्चिम के लोकप्रिय विधायक भगवानदास सबनानी ने बाबा की पालकी को कंधे पर रखकर बाबा महाकाल के जयकारों के साथ यात्रा के साथ-साथ चले।
सबनानी ने कहा कि सावन का यह पवित्र महिना बाबा भोलेनाथ को अति प्रिय हैं इस माह में की गई भोलेनाथ की भक्ति का बड़ा प्रताप मिलता है और भक्त अपने मनचाहे फल को प्राप्त करते हैं, इस शुभ अवसर पर मैं सभी को भाई बहन के पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई देता हूं। यात्रा में कथावाचक मुकेश महाराज मंदिर के अध्यक्ष आनंद पटेल लेलेंद्र मारण राजू अनेजा प्रमोद पोरघंटरवार राजेश सिंह राहुल नेगी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
0 comments:
Post a Comment