सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केन्द्रीय संचार ब्यूरो द्वारा “विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस” के उपलक्ष्य में आयोजित एक प्रदर्शनी का आज नई दिल्ली स्थित ललित कला अकादमी (एलकेए) में उद्घाटन किया गया। यह प्रदर्शनी 14 अगस्त, 2024 से 17 अगस्त, 2024 तक नई दिल्ली के कॉपरनिकस मार्ग स्थित एलकेए (ग्राउंड फ्लोर गैलरी) में आयोजित की जायेगी। उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में स्कूली विद्यार्थियों के साथ-साथ अन्य आगंतुक भी उपस्थित थे।
यह प्रदर्शनी व्यक्तिगत कहानियों, असीम वेदना और 1947 के विभाजन के अनगिनत लोगों के जीवन पर स्थायी प्रभाव को प्रकाश में लाने का प्रयास करती है। इस प्रदर्शनी का उद्देश्य उक्त विभीषिका के शिकार लोगों की यादों का सम्मान करना और इस ऐतिहासिक घटना की जटिलताओं एवं मानवीय कीमत की गहरी समझ को बढ़ावा देना है। इस प्रदर्शनी में ऐतिहासिक तस्वीरें, वीडियो और इंटरैक्टिव डिस्प्ले को प्रदर्शित किया गया है, जो इस विषय में अंतर्दृष्टि प्रदान करते हैं।
यह प्रदर्शनी न केवल अतीत का प्रतिबिंब है, बल्कि भावी पीढ़ियों, विशेष रूप से विद्यार्थियों एवं युवाओं के लिए सार्थक बातचीत में शामिल होने का एक अवसर भी है कि हम सहानुभूति, मेल-मिलाप और एकता के आधार पर भविष्य का निर्माण कैसे कर सकते हैं। यह स्कूली पाठ्यक्रम एवं मूल्यों के अनुरूप एक बहुमूल्य शैक्षिक अनुभव प्रदान करता है। उद्घाटन के दौरान, सीबीसी के कलाकारों ने विभिन्न देशभक्ति गीतों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।
0 comments:
Post a Comment