बंद कमरे में अकेले देखें ये वेब सीरीज, बोल्ड सीन्स और हॉटनेस की भरमार
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वेबसीरीज व मूवी के किसी सीन पर सेंसरशिप लागू नहीं होती है। ऐसे में इनमें भर-भरकर अश्लील दृश्य होते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे ऐसी टॉप-10 वेब सीरीज (OTT Bold Scenes Web Series), जिनमें बोल्ड कंटेट की भरमार हैं।
मस्तराम (Mastram)
ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर पर फ्री में उपलब्ध है। यह वेबसीरीज 2020 में रिलीज हुई थी। इसमें बहुत ही अश्लील दृश्य हैं। वेबसीरीज में 18-19 साल का लड़के के शादीशुदा औरतों के साथ रिलेशन दिखाए गए हैं। यह वेबसीरीज उल्लू ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी देखी जा सकती है।
गंदी बात (Gandi Baat)
ऑल्ट बालाजी (Alt Balaji) एकता कपूर का है। इस पर गंदी बात वेबसीरीज रिलीज की जाती है। इस वेबसीरीज को लेकर काफी चर्चा रहती है, क्योंकि इसके बोल्ड सीन्स सनसनी मचा देते हैं। इसके 5 सीजन ऑल्ट बालाजी पर स्ट्रीम हो चुके हैं।
बेकाबू (Bekaaboo)
बेकाबू वेबसीरीज जियो सिनेमा पर देखी जा सकती है। इसमें जबरदस्त बोल्ड सीन्स हैं। इसके दो सीजन स्ट्रीम हो चुके हैं। इनको घर में अकेला ही देखें।
वर्जिन भास्कर (Vergin Bhasker)
वर्जिन भास्कर में जिया शंकर और अनंत वी शंकर हैं। इसके नाम से समझा जा सकता है कि इसमें कई बोल्ड और हॉट सीन्स हैं। इसको आप जी5 प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।
लस्ट स्टोरीज (Lust Stories)
नेटफ्लिक्स पर आपको अगर एडल्ट कंटेट देखना है तो उसमें लस्ट स्टोरीज पहले नंबर है। इसमें कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर जैसी बड़ी एक्ट्रेसेज ने बहुत ही बोल्ड सीन्स किए हैं।
रागिनी एमएमएस रिटर्न्स (Ragini MMS Returns)
ऑल्ट बालाजी पर 2017 में रागिनी एमएमएस वेब सीरीज आई थी। इसमें रिया सेन, खतीजा इकबाल और करिश्मा शर्मा ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इसमें इन सभी ने काफी हॉट सीन्स दिए हैं।
सेक्रेड गेम्स (Sacred Games)
सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीक ने सेक्रेड गेम्स में जबरदस्त बोल्ड सीन दिए हैं। इसके पहले सीजन में आपको हॉट सीन्स की भरमार मिलेगी। यह सीरीज अपनी कहानी के साथ-साथ बोल्ड सीन्स को लेकर भी चर्चा का विषय रही थी। आप यह सीरीज नेटफ्लिक्स में देख सकते हैं।
0 comments:
Post a Comment