मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी आज पूर्वान्ह में दतिया पहुंचे जहां उन्होंने शक्तिपीठ पहुंचकर मां पीताम्बरा माई के दर्शन और पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की। वहीं पटवारी दोपहर में दतिया में बिगड़ती कानून व्यवस्था, जनविरोधी मुद्दों को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा किये गये जंगी प्रदर्शन में शामिल हुये और कांग्रेसजनों के साथ कलेक्टर एवं एस.पी. कार्यालय का घेराव करने पहुंचे, जहां जनसमस्याओं को लेकर दतिया कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
पटवारी ने कहा कि दतिया वह स्थान है जहां से भाजपा के दिग्गज नेता रहे नरोत्तम मिश्रा को वहां की जनता ने सबक सिखाया है। ये वहीं नरोत्तम मिश्रा है जो गृह मंत्री रहते हुये कहते थे कि 15 साल तक दतिया में कोई अनहोनी, अप्रिय बारदात नहीं हुई, लेकिन आज वे कह रहे हैं कि दतिया में आये दिन लूटपाट, हत्यायें, बलात्कार की घटनाएं हो रही है, इससे स्पष्ट है कि वे गृह मंत्री का दायित्व संभाल रहे अपनी ही सरकार के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पर आरोप लगाकर उन्हें कटघरे में खड़ा कर रहे हैं, यह दोहरी राजनीति भाजपा का दोहरा चरित्र उजागर करता है।
पटवारी ने कहा कि घोटालों और भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी प्रदेश सरकार की कानून व्यवस्था पूरी तरह धराशाही हो चुकी है। प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार में पूरे देश में अव्वल नंबर पर है। प्रदेश का युवा, किसान और महिला सहित सभी वर्ग भाजपा सरकार के अत्याचार का शिकार हो रहे है। चुनाव में लाड़ली बहनों से झूठे वादे कर उन्हें मुगालते में रखा और जब सत्ता में आ गये तो बहनों से किये वादे भूल गये। किसानों के साथ धोखा, जिस समर्थन मूल्य की बात की थी उस पर धान और गेहूं की खरीदी नहीं की जा रही। दतिया में भाजपा नेताओं के इशारे पर कांग्रेसजनों पर लगातार झूठे प्रकरण लगाये गये, उन पर हमले कराये गये। ग्राम पंचायत के सचिव से लेकर आईएएस, आईपीएस के ट्रांसफर, पोस्टिंग में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है। प्रतियोगी परीक्षाओं में युवाओं के साथ खिलवाड़ किया, नीट और नर्सिंग घोटाले ने पूरे देश में सरकार की हकीकत जगजाहिर है।
पटवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी विपक्ष की जिम्मेदारी को पूरी ताकत के साथ निभायेगी। दतिया सहित पूरे प्रदेश में कांग्रेस का एक-एक सिपाही सड़कों पर उतरेगा और जनता की समस्याओं को लेकर उनके हक और अधिकारों की लड़ाई लड़ेगा।
इस अवसर पर विधायकगण फूलसिंह बरैया, राजेंद्र भारती, दिनेश गुर्जर, पूर्व विधायक घनश्याम सिंह, राधेलाल बघेल, अवधेश नायक, पूर्व मंत्री महेंद्र बोध और जिला कांग्रेस के अध्यक्ष रामकिंकर गुर्जर, प्रभारी भगवान सिंह तोमर तथा प्रवक्ता अम्बिका शर्मा, सुरेश झा सहित हजारों की संख्या में कांग्रेसजन और आमजन उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment