....

पूर्व प्रधानमंत्री थाकसिन की बेटी पैटोंगटारन शिनावात्रा थाईलैंड की अगली प्रधानमंत्री चुनी गई

 


पैटोंगटार्न शिनावात्रा थाईलैंड की नई प्रधानमंत्री चुनी गई हैं। वह देश की 31वीं प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभालेंगी। वह फू थाई पार्टी की नेता हैं, इसके साथ ही वह अब तक की सबसे युवा प्रधानमंत्री भी हैं। नैतिकता के उल्लंघन मामले में कोर्ट के निर्णय के बाद पूर्व प्रधानमंत्री श्रेथा थाविसिन को हाल ही में हटा दिया गया था। शुक्रवार को संसदीय वोट में सांसदों ने शिनावात्रा को देश का पीएम चुना है।


पैटोंगटार्न शिनावात्रा थाईलैंड के इतिहास में दूसरी महिला प्रधानमंत्री होंगी। इसके साथ ही वह अपने परिवार की तीसरे नेता हैं जो प्रधानमंत्री के रूप में चुनी गई हैं। सांसदों के वोट थाई राजनीति में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका और स्थान को और मजबूत करता है। नवनिर्वाचित पीएम के पिता थाकसिन शिनावात्रा और उनकी चाची यिंगलक शिनावात्रा भी इस महत्वपूर्ण पद पर रह चुकी हैं।


पेटोंगटार्न फू थाई पार्टी की प्रभावशाली नेता हैं। वह 11 पार्टियों के गठनबंधन का नेतृत्व कर रही हैं। उनके समर्थन में 314 सांसद हैं। पीएम के लिए चुने जाने पर सभी नेताओं ने उन्हें बधाई भी दी।


थाइलैंड की नई चयनित पीएम पेटोंगटार्न का राजनीति बैकग्राउंड भी काफी प्रभावशाली रहा है। वह पूर्व पीएम थाकसिन शिनावात्रा की बेटी हैं। कुछ विवादों के साथ उनका राजनीतिक करियर भी शानदार रहा है। वह देश की लोकप्रिय नेताओं में भी शामिल हैं। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि पैटोंगटार्न के पीएम बनने से गठबंधन की एकता को मजबूती मिल सकती है। इसके साथ जो भी गुटबाजी दलों के बीच चल रही है, वह भी कम होने की संभावना रहेगी।

Share on Google Plus

click newsroom

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment