....

इंदौर की बेटी बनी "मिस यूनिवर्स, अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता की उड़ान के लिए है तैयार


  इंदौर की बेटी कोपल मंडलोई ने "मिस यूनिवर्स मध्यप्रदेश 2024" बनकर शहर का मान बढ़ाया है। अब वह "मिस यूनिवर्स इंडिया" में प्रदेश के प्रतिनिधि के रूप में भाग लेने के लिए तथा इस वर्ष नवंबर में मेक्सिको में होने वाली मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भाग लेने के तैयार और उत्साहित है। प्रदेश के प्रतिष्ठित मंडलोई परिवार में जन्मी कोपल ने अनेक विधाओं में अपनी योग्यता साबित की है। इसी वर्ष ग्लैमआनंद समूह द्वारा आयोजित सुपर मॉडल मिस ग्रैंड इंडिया में वह फाइनलिस्ट रही थी। इस वर्ष दो सबसे सौंदर्य प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाकर उसने मप्र का नाम रौशन किया है।


Share on Google Plus

click newsroom

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment