....

मातृभूमि पर अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले बलिदानियों का देश सदा ऋणी रहेगा - भगवानदास सबनानी

 


भाजपा प्रदेश महामंत्री व दक्षिण-पश्चिम विधानसभा के विधायक भगवानदास सबनानी ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज़ादी का जश्न मनाते हुए हमें यह नहीं भूलना चाहिए हमें आज़ादी दिलाने के लिए कई लोगों ने अपना बलिदान दिया है मातृभूमि के चरणों में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले बलिदानियो को यह देश हमेशा याद रखेगा भारत वीरों की भूमि हैं भारत का इतिहास वीरता की कहानियों से भरा पड़ा है हम वीरों की संतान हैं हमारे पूर्वजों ने वह इतिहास लिखा है जो पूरी दुनिया में स्वर्ण अक्षरों से लिखा गया है। 


सबनानी ने आगे कहा आज हम 78वा स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं हमें गर्व है कि हमारा देश माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत हाथों में अब पूरे विश्व में भारत का डंका बजता है भारत ने कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां प्राप्त की हैं जिसकी पहले हम कल्पना भी नहीं कर सकते थे भारत की सेना के पास आज सबसे आधुनिक हथियारों के साथ ही वहां टेक्नोलॉजी है जिससे हम सभी दिशाओं में सुरक्षित है और किसी भी परिस्थितियों से निपटने में सक्षम है, देश में विकास की निरंतर गंगा बह रही है मध्य प्रदेश में भी माननीय मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव के द्वारा निरंतर विकास किया जा रहा है कई बड़ी योजनाएं मध्यप्रदेश में लाई जा रही हैं विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा के साथ सुविधा भी मिले इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है, और भी ऐसी अनेकों योजनाएं हैं जिसके द्वारा हमारा प्रदेश सबसे अग्रणी प्रदेशों में शामिल हो रहा है, एक पेड़ मां के नाम अभियान के द्वारा पर्यावरण के प्रति हमारी भागीदारी से आने वाले वर्षों में हमें बहुत अच्छा वातावरण प्राप्त होगा, हमें सदैव ही स्वच्छता का ध्यान रखना चाहिए हमें अपने घर की तरह ही अपने भोपाल को भी स्वच्छ रखना है और स्वच्छता अभियान में अपने भोपाल का नाम अग्रणी बना रहे इसका प्रयास निरंतर जारी रखना है। मैं आज के इस शुभ अवसर पर सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं बधाई देता हूं भारत माता की जय, जय हिंद। 


Share on Google Plus

click newsroom

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment