....

डेरा सच्चा सौदा चीफ राम रहीम आया जेल से बाहर

 डेरा सच्चा सौदा चीफ राम रहीम आया जेल से बाहर

हरियाणा सरकार ने एक बार फिर रेप और मर्डर केस में जेल में बंद राम रहीम पर मेहरबान दिखाई है। विधानसभा चुनाव से पहले सरकार ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को 21 दिन की फरलो दी है। राम रहीम सुनारिया जेल से बाहर आ गया है। राम रहीम का 21 दिनों को लिए अगला ठिकाना UP के बनवारा स्थित आश्रम होगा।



High Court ने दी मंजूरी

अदालत ने अपने आदेश में एसजीपीसी की इस दलील को खारिज कर दिया कि डेरा प्रमुख को परोल देने पर विचार करते और उसे मंजूरी देते समय हरियाणा सदाचारी बंदी (अस्थाई रिहाई) अधिनियम, 2022 के बजाय हरियाणा सदाचारी बंदी(अस्थायी रिहाई) अधिनियम, 1988 को लागू किया जाना चाहिए था। अदालत ने कहा कि प्रतिवादी संख्या नौ (डेरा प्रमुख) के मामले में सक्षम प्राधिकारी पुलिस संभागीय आयुक्त हैं। 

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment