....

इंदौर अब देश का पहला ग्रीन मोबिलिटी सिटी बनेगा

 इंदौर अब देश का पहला ग्रीन मोबिलिटी सिटी बनेगा 

इंदौर। देश-दुनिया में हो रहे बदलावों का रुख अन्य शहरों से काफी पहले भांपते हुए इंदौर अपने विकास की दिशा तय कर लेता है। इसी कड़ी में अब इंदौर भारत का पहला ग्रीन मोबिलिटी शहर बनने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ा रहा है। अब तक शहर में 90 ईवी बसों का संचालन किया जा रहा है।

अब एक कदम आगे बढ़ते हुए अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड (एआईसीटीएसएल) ने शहर में 150 नई ई-बसों का संचालन करने की तैयारी की है। इन बसों के मेंटेनेंस और चार्जिंग के लिए चंदन नगर और नायता मुंडला स्थित आईएसबीटी पर चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। इसके लिए तैयारी भी शुरू हो चुकी है।

इंदौर ग्रीन मोबिलिटी में बनेगा नंबर-1

मार्च में 11.5 किमी लंबे बीआरटीएस काॅरिडोर से डीजल आई-बसों को हटाकर 30 ईवी बसों का संचालन शुरू किया गया था। इसके चलते यह काॅरिडोर देश का पहला ग्रीन मोबिलिटी कारिडोर बन चुका है। साथ ही शहर के लोक परिवहन की बात करें तो इंटरसिटी के रूप में दिसंबर तक अमृत योजना में 26 ईवी बसों का संचालन शुरू हो जाएगा।

डीजल और सीएनजी ऑटो बाहर

5500 से अधिक ई-रिक्शा ने डीजल और सीएनजी आटो को बाहर कर दिया है। इन वाहनों को चार्ज करने के लिए शहर में 35 से अधिक एप बेस्ड चार्जिंग स्टेशन भी चल रहे हैं। लोक परिवहन में ईवी वाहनों का चलन बढ़ने के साथ ही हम ग्रीन मोबिलिटी में भी देश में नंबर-1 बन जाएंगे।

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment