....

राहुल गांधी पहुंचे वीर भूमि, राजीव गांधी की समाधि पर चढ़ाए फूल, पीएम मोदी ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की


 कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आज अपने दिवंगत पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 80वीं जयंती पर वीर भूमि पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। राहुल ने वीर भूमि में उनकी समाधि पर फूल भी चढ़ाए। इस मौके पर राहुल गांधी के साथ उनकी बहन प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ड वाड्रा और उनका बेटा भी साथ में रहा। ठीक उसके पीछे की पंक्ति में राज्यसभा सांसद एवं सांसद एवं कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल रहे। राहुल गांधी के पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद सभी ने बारी बारी पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की सामधि स्थल पर फूल चढ़ाए।


इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को याद करते हुए एक्स हैंडल पर लिखा कि देश आज सद्भावना दिवस मना रहा है। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी भारत के महान सपूत थे। उन्होंने करोड़ों भारतीयों में आशा की किरण जगाई और अपने अभूतपूर्व योगदान से भारत को 21वीं सदी में पहुंचा दिया।


खरगे ने कहा, ” राजीव गांधी के मतदान की आयु घटाकर 18 वर्ष करना, पंचायती राज को मजबूत करना, दूरसंचार और आईटी क्रांति, कम्प्यूटरीकरण कार्यक्रम, निरंतर शांति समझौते, महिला सशक्तिकरण, सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम और समावेशी शिक्षा पर जोर देने वाली नई शिक्षा नीति जैसे उनके कई सुखद कदम देश में परिवर्तनकारी बदलाव लाए। हम भारत रत्न राजीव गांधी को उनकी जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।”






Share on Google Plus

click newsroom

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment