वंदे भारत ट्रेन में सड़ा और बासी खाना की आई शिकायत
रेलवे ने वंदे भारत ट्रेन ने समय के साथ न सिर्फ अपनी रफ्तार धीमी की बल्कि इसमें मिलने वाली सुविधाओं से भी यात्रियों को निराश किया। रानीकमलापति से जबलपुर होकर रीवा के बीच चलने वाली वंदेभारत ट्रेन की औसम रफ्तार 100 किमी प्रति घंटे के ऊपर नहीं आ सकी, जबकि इस ट्रेन को 130 से 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलाने योग्य बनाया हुआ है। जबकि जबलपुर रेल मंडल के खराब रेल ट्रैक, बिगड़ते सिग्नल, पटरियों में भरता पानी ने इसकी रफ्तार पर नियंत्रण लगा दिया।
सुविधाओं की बात करें तो इस ट्रेन में यात्रियों को खाना परोसने वाली निजी ठेकेदारों ने ज्यादा कमीशन कमाने के चक्कर में यात्रियों को सड़ा-गला और बासी खाना परोस दिया। रानी कमलापति से जबलपुर होकर रीवा जाने वाली वंदेभारत ट्रेन हो या फिर रीवा से जबलपुर होकर रानी कमलापति जाने वाली वंदेभारत ट्रेन, दोनों को ही यात्री नहीं मिल रहे। जहां इस रूट पर चलने वाली नियमित और साधारण ट्रेनों में टिकट बुक 140 से 150 प्रतिशत है तो वहीं वंदेभारत में यह 100 प्रतिशत से नीचे हैं। कई बार ट्रेन में 50 से 60 फीसदी तक सीट खाली रह रही हैं।
0 comments:
Post a Comment