नरसिंहपुर में हेलमेट लगाकर आए युवक ने सराफा दुकान में दिखाई नकली पिस्टल
नरसिंहपुर में गोटेगांव पुलिस ने जबलपुर रोड से जिस आरोपित को गिरफ्तार किया, उसने नकली पिस्टल का भय दिखाकर सराफा दुकानदार को लूटने की कोशिश की। हेलमेट लगाकर दुकान में घुसा तो कुछ शंका हुई। डिजाइन मोबाइल से दिखाकर उसी तरह की सोने की चूड़ी मांगी थी, जिस पर दुकानदार ने बनाने से इंकार कर दिया। पूछने पर उसने बताया, कि वह गोटेगांव का रहने वाला है। फिर बाइक से सुनका तिराहा तरफ निकल गया था।
पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपित को गिरफ्तार
सराफा दुकान में हेलमेट लगाकर आया युवक नकली पिस्टल से बड़ी चोरी की घटना को अंजाम देने के फिराक में था। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं गोटेगांव थानांतर्गत पुलिस ने जबलपुर रोड से एक आरोपित को गिरफ्तार कर उसके पास से 9 सूअरमार बम बरामद किए हैं। इन दोनों सफलता की जानकारी बुधवार को पुलिस कंट्रोल रूम में एसपी अमित कुमार ने दी।
0 comments:
Post a Comment