मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल आगरा में मारवाड़ के सेनापति रहे राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्र से बढ़कर कुछ नहीं हो सकता। राष्ट्र तभी मजबूत होगा, जब हम एक होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को उन नकारात्मक शक्तियों से सावधान रहना चाहिए, जो समाज को जाति और भाषा के नाम पर बांटते हैं। आगरा ब्रज भूमि का एक महत्वपूर्ण स्थल है यहां कला है यहां विश्वास है यहां आस्था है यहां समर्पण है। राष्ट्रनिष्ठा व्यक्तिगत कर्तव्यों से आगे बढ़ती है।
पंचप्रण में प्रधानमंत्री ने कहा कि गुलामी को समाप्त करेंगे, अपने वीरों का, सैनिकों का सम्मान करेंगे, एकता और एकात्मता के लिये कार्य करेंगे। किसी को भी समाज में विभेद फैलाने की छूट नहीं देंगे। जाति के नाम पर, क्षेत्र के नाम पर, भाषा के नाम पर तमाम अन्य वादों के आधार पर बांटने वाली ताकतों से सावधान रहेंगे और अपने नागरिक कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए भारत को दुनिया की सबसे ताकत के रूप में स्थापित करेंगे।
उन्होंने राष्ट्र वीर राठौर के देश के अस्मिता के प्रति समर्पण का जिक्र करते हुए कहा कि नयी पीढ़ी को ऐसे शूरवीरों के जीवन संघर्श से प्रेरणा लेनी चाहिए। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आगरा के रज-रज और कण-कण में भगवान श्रीकृष्ण का वास है, यहां कला है, विश्वास है और समर्पण है। यही विश्वास और आस्था, कला-संस्कृति राष्ट्र प्रतिष्ठा के साथ आगे बढ़नी चाहिए।
0 comments:
Post a Comment