....

छत्‍तीसगढ़ में फिर सक्रिय हुआ सिस्टम

 छत्‍तीसगढ़ में फिर सक्रिय हुआ सिस्टम

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में आज और कल भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के मुताबिक बीते एक सप्ताह से सुस्त पड़ा सिस्टम फिर से सक्रिय हो रहा है। जिसके असर से प्रदेश के अधिकांश जिलों में मध्यम बारिश व एक दो स्थानों पर वज्रपात व भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।



बीते एक सप्ताह से राजधानी समेत प्रदेश में बारिश की गतिविधियां कमजोर हुई जिसके असर से बुधवार को रायपुर में दिन का पारा 34 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया गया। प्रदेश में सबसे गर्म जिला डोंगरगढ़ रहा। यहां 34.3 डिग्री अधिकतम तापमान रहा। मौसम विभाग के मुताबिक अभी जो सिस्टम सक्रिय हुआ है उसका असर एक सप्ताह तक रह सकता है। आने सप्ताह में रुक-रुक का बारिश होती रहेगी।

वर्षा के मुख्य आंकड़े

कटघोरा, रामानुजनगर, केल्हारी-50, प्रतापपुर, धरमजयगढ़-40, कुनकुरी, मुकडेगा, बगीचा, अंबिकापुर-30, कांसाबेल, कुसमी, पटना, बरपाली, तपकरा, बैकुंठपुर, शंकरगढ़, मनेन्द्रगढ़, पत्थलगांव-20, घरघोड़ा, दुलदुला, लुंड्रा, सारंगढ़, कुकदुर, कापू, सोनहत -10 मिलीमीटर वर्षा हुई

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment