....

उत्तर प्रदेश में कांस्टेबल के 60 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिये लिखित परीक्षा कल से हुई शुरू


उत्तर प्रदेश में कांस्टेबल के 60 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिये लिखित परीक्षा कल से शुरू हो गई। परीक्षा के लिये 67 जिलों में कुल एक हजार एक सौ चौहत्तर परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। यह परीक्षा आज और कल भी होगी। इसके अलावा 30 एवं 31 अगस्त को यह परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षाएं दो पालियों में हो रही है, जिसमें हिस्सा लेने के लिए दूसरे प्रदेशों के अभ्यर्थी भी आ रहे हैं। परीक्षार्थियों की सुविधा के लिये रोडवेज के बसों में एडमिट कार्ड दिखाने पर निशुल्क यात्रा की सुविधा दी जा रही है। वहीं रेलवे की ओर से परीक्षा के लिये स्पेशल ट्रेन चलाई गई हैं। लखनऊ से मुरादाबाद वाया बरेली एग्जाम स्पेशल ट्रेन रात साढ़े आठ बजे लखनऊ से चल रही है। इसके अलावा लखनऊ से वाराणसी, वाया अयोध्या कैंट एग्जाम स्पेशल ट्रेन लखनऊ से रात आठ बजे चल रही है। लखनऊ से वाराणसी कैंट वाया रायबरेली, प्रतापगढ़, लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन से रात आठ बजे चल रही है।  


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस भर्ती प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से छह महीने के भीतर दोबारा परीक्षा आयोजित करने का आदेश दिया था। इसमें 27 राज्यों के साथ आठ केन्द्र शासित प्रदेशों के 48 लाख 17 हजार 441 अभ्यर्थी शामिल होंगे। उत्तर प्रदेश के अलावा, अन्य राज्यों के करीब 6,30,481 अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हैं। 


केंद्रों पर सीसीटीवी समेत अन्य नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए वैधानिक कदम उठाए गए हैं। वहीं डीजीपी मुख्यालय से भी मॉनिटरिंग की जा रही है। पुलिस के साथ एसटीएफ और खुफिया एजेंसियां पैनी नजर बनाए हुए हैं। केंद्रों तक प्रश्न पत्र पहुंचाने के लिए पहले से रूट तय किए गए हैं। निर्धारित रूट पर से प्रश्न पत्र को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाना जरूरी किया गया है।


कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पूरी तरह से सुचितापूर्ण सम्पन्न कराए जाने और अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। प्रदेश मुख्यालय ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। अभ्यर्थियों से हेल्पलाइन नंबर के जरिए किसी भी समस्या को लेकर सूचना देने की अपील की गई।


वहीं प्रत्येक केंद्र के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। इन परीक्षा केंद्रों पर आज पुलिसकर्मियों ने अभ्यर्थी की जांच करने के बाद प्रवेश पत्र देखकर ही परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश दिया। दूसरे चरण में भी मुख्य चेकिंग के बाद ही अभ्यर्थी को अंदर भेजा गया। बताना चाहेंगे सुबह सात बजे से ही परीक्षा केंद्रों के बाहर अभ्यर्थियों की भीड़ जुटाना शुरू हो गई थी। 


 पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने कहा है कि परीक्षार्थियों को किसी भी तरह की असुविधा न हो, इसके लिये पर्याप्त इंतजाम हैं। प्रदेश में 60 लाख से ज्यादा बच्चे लगभग 10 पालियों में परीक्षा देंगे और प्रदेश के 67 जनपदों में ये परीक्षाएं पांच दिनों में दो-दो पालियों में सम्पन्न होगी। सभी जगह हमारे मजिस्ट्रेट, हमारे पुलिस के अधिकारी लगातार भ्रमणशील है। पूरी परीक्षा एक लम्बी प्रक्रिया के तहत की जा रही है और इसमें सारे स्टेटस होते है, जैसे प्रश्न पत्र की भंडारण फिर वहां से सेंटर पर पहुंचाना, यहां बच्चों का आधार प्रमाणित करना और फिर सुचारू रूप से परीक्षा कराना, तो इस बार अभी तक कहीं से भी प्रश्न पत्र लीक होने की सूचना नहीं है, जो लोग भ्रामक खबरें फैला रहे है उनके विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी।


इस बीच,  कांस्टेबल भर्ती को सकुशल संपन्न कराने के लिए एसटीएफ ने गोरखपुर के बांसगांव थाना में एक महिला सिपाही समेत चार संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है। इनके मोबाइल से दूसरे अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड मिले हैं। पुलिस गहनता से इन लोगों से पूछताछ कर रही है। 

Share on Google Plus

click newsroom

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment