....

एमपी में 416 हाइटेंशन सब स्टेशनों पर लगेंगे कैमरे

 एमपी में 416 हाइटेंशन सब स्टेशनों पर लगेंगे कैमरे

भोपाल। मध्यप्रदेश के 416 अतिरिक्त हाइटेंशन सब स्टेशनों पर आठ करोड़ 15 लाख रुपये की लागत से हाईपरफार्मेंस एचडी कैमरे लगाए जाएंगे।यह कैमरे मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी द्वारा लगाए जा रहे हैं। जिससे कि जबलपुर से बैठकर ही प्रदेशभर के सब स्टेशनों पर नजर रखी जा सके।

सब स्टेशनों से 35 हजार रुपये की तांबे की पट्टी चोरी की घटना को रोकने के लिए यह निर्णय लिया गया है। इन पट्टियों के चोरी होने से लगभग छह करोड़ रुपये के पावर ट्रांसफार्मर फेल हो जाते हैं और बड़े क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति ठप हो जाती है।



पहले चरण में 250 सब स्टेशनों पर लगेंगे कैमरे

प्रदेश में हाइटेंशन सब स्टेशनों में एचडी कैमरे लगाए जाने का काम शुरू कर दिया गया है। पहले चरण में लगभग 250 सब स्टेशनों पर कमैरे लगाए जा रहे हैंं।भोपाल में 220 केवी क्षमता के आदमपुर स्थित सब स्टेशन और 132 केवी क्षमता के लालघाटी सब स्टेशन पर कैमरे लगा दिए गए हैं।

यह है तांबे की चार पट्टियां

कंपनी ने बताया कि एक पावर ट्रांसफार्मर में चार इंच चौड़ी, 75 एमएम मोटी और 15 फीट लंबी तांबे की ऐसी चार पट्टियां लगी होती हैं। यह न्यूट्रल पट्टी ट्रांसमिशन लाइनों में आने वाले हजारों एंपीयर तीव्रता के फाल्ट को जमीन में फेंक देती है।जिससे करोड़ों के उपकरण खराब होने से बच जाते हैं।

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment