भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री व विधायक भगवानदास सबनानी ने भोपाल-रीवा एक्सप्रेस ट्रेन सेवा का शुभारंभ करने पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आभार व्यक्त किया है।
भाजपा प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी ने कहा कि नई भोपाल-रीवा एक्सप्रेस ट्रेन की शुरूआत होने से यात्रियों को सुविधा के साथ विंध्य क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी। जन सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए प्रदेश का विकास भाजपा सरकार की प्राथमिकता है। यात्रियों की मांग और विंध्य क्षेत्र के नागरिकों द्वारा लंबे समय से अतिरिक्त ट्रेन की मांग की जा रही थी। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जनता की इस मांग को गंभीरता से लेते हुए इस ट्रेन की स्वीकृति प्रदान की और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हरी झंडी दिखाकर इस रेल सेवा का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि रीवा अंचल के 4 लाख से अधिक नागरिकों को लाभ मिलेगा।
0 comments:
Post a Comment