कांग्रेस के 3 पार्षदों का इस्तीफा, पार्टी में उपेक्षा का लगाया आरोप
भिलाई नगर निगम के तीन पार्षदों ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। तीनों ने शहर जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। खबर एक जिम्मेदार जनप्रतिनिधि द्वारा दी गई है। इधर, कांग्रेस अध्यक्ष समेत इस्तीफा देने वाले पार्षदों ने अपना मोबाइल बंद कर दिया। सभी ने आरोप लगाया है कि पार्टी में उनकी लगातार उपेक्षा का आरोप लगाया है।
वार्ड तीन के पार्षद हरिओम तिवारी, वार्ड नौ की पार्षद रानू साहू ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था। चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस में शामिल हो गए थे। वार्ड छह के पार्षद रविशंकर कुर्रे ने कांग्रेस की टिकट से चुनाव लड़कर जीत हासिल की थी।
0 comments:
Post a Comment