....

 मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों पर आतंकी ने ताबड़तोड़ चाकू से किया हमला, एक महिला समेत 2 लोगों की दर्दनाक मौत

 मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों पर आतंकी ने ताबड़तोड़ चाकू से किया हमला, एक महिला समेत 2 लोगों की दर्दनाक मौत

इजराइल में फिलिस्तीनी हमलावर ने 3 लोगों पर चाकू से हमला कर दिया। बता दें कि इजराइल (Israel) के होलोन शहर में रविवार सुबह इस वारदात को अंजाम दिया गया। एक फिलिस्तीनी हमलावर (Palestine Attacker) ने इजराइली महिला समेत तीन लोगों पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में दो लोगों की मौत हो गई। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई।

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू(Benjamin Netanyahu) ने मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने हमलावर को खत्म करने वाले पुलिसकर्मियों की सराहना भी की। इजराइली राष्ट्रपति इसहाक हर्जोग ने भी हमले की निंदा की और कहा कि हमले में मारे गए लोगों को लेकर दुखी हूं। “मैं पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”



हमले को घृणात्मक आतंकवादी घटना करार देते हुए उन्होंने कहा कि अपनी धरती पर स्वतंत्र रूप से रह रहे निर्दोष इजराइली नागरिकों को निशाना बनाया जा रहा है। दुनिया आंखें बंद नहीं सकती है, क्योंकि हमारे दुश्मन हम पर लगातार हमले कर रहे हैं।

आतंक को करेंगे जड़ से खत्म- नेतन्याहू

उन्होंने कहा कि “मैंने आतंक के खतरे को खत्म करने के लिए आईडीएफ और सुरक्षाबलों को अपना समर्थन दिया है। हम हार नहीं मानेंगे, हम अपने दृढ़ संकल्प से नहीं लड़खड़ाएंगे। हम अपने उद्देश्य के औचित्य में विश्वास करना जारी रखेंगे और अपने लोगों की रक्षा के लिए अथक प्रयास करेंगे।

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment