देवास विधायक के बेटे की गाड़िया श्री महाकाल महालोक में घुसने पर 29,500 रुपये का चालान बना
उज्जैन। नागपंचमी पर महाकालेश्वर मंदिर परिसर में देवास से भाजपा विधायक गायत्री राजे पवार के बेटे विक्रम सिंह के वाहनों के काफिले के साथ श्री महाकाल महालोक में घुसने के मामले में 29,500 रुपये की चालानी कार्रवाई कर तीनों कारों को छोड़ दिया गया।
देवास एसपी संपत उपाध्याय ने एएसपी देवास को जांच के आदेश दिए हैं कि फालो वाहन जिले की सीमा से बाहर उज्जैन कैसे व किन परिस्थितियों में पहुंचा। नागपंचमी पर पुलिस ने यातायात के विशेष इंतजाम किए थे।
मंदिर परिक्षेत्र के अधिकांश मार्गों पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित था, वहीं कुछ मार्ग एकांगी थे। बावजूद इसके विक्रम सिंह सुरक्षा इंतजामों को दरकिनार करते हुए वाहनों के काफिले के साथ महाकाल महालोक के नंदी द्वार से भीतर प्रवेश कर गए थे।
0 comments:
Post a Comment