मध्य प्रदेश के अधिकांश जिलों में पिछले तीन दिनों से बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश की संभावना जताई है। पन्ना जिले में बीते दो दिनों से रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है, जिससे जिले के नदी-नाले एक बार फिर उफान पर आ गए हैं। लगातार बारिश के बाद रायसेन जिले के हलाली बांध के कल तीन गेट खोले गए, जिससे बेगमगंज में परासरी नाला उफान पर आने से रात को दो घंटे भोपाल-सागर मार्ग बंद रहा। वहीं राजधानी भोपाल में बीती रात से ही बारिश हो रही। इससे शहर के कई इलाके तरबतर हो गए। कलियासोत डैम का गेट खोले जाने के बाद नदी किनारे की बस्तियों को अलर्ट किया गया है। इंदौर में बारिश से कई इलाकों में पानी भर गया। उज्जैन में शिप्रा नदी में उफान आया। रामघाट के सारे मंदिर और छोटा पुल पानी में डूब गया। शहडोल में शुक्रवार रात से हो रही लगातार बारिश से जिले के सभी नदी नाले उफान पर हैं। शहडोल शहर से आसपास के कई गांवों का सम्पर्क टूट गया है। अनूपपुर जिले में नदी-नाले उफान पर हैं। कई स्थानों से जिले का संपर्क भी टूट गया है। अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई के 4 गेट खोल दिए गए हैं।
0 comments:
Post a Comment