....

नागपंचमी पर उज्जैन में भगवान नागचंद्रेश्वर के 24 घंटे होंगे दर्शन

 नागपंचमी पर उज्जैन में भगवान नागचंद्रेश्वर के 24 घंटे होंगे दर्शन

विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में नागपंचमी को लेकर तैयारी शुरू हो गई। कर्कराज पार्किंग से गंगा गार्डन, चारधाम मंदिर तक बेरिकेडिंग का काम शुरू हो गया है। चारधाम मंदिर के सामने जूता स्टैंड, खोयापाया केंद्र तथा लड्डू प्रसाद विक्रय के लिए शेड बनाया जा रहा है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए किए जा रहे इंतजामों में बारिश परेशानी का कारण बन रही है।



कर्कराज पार्किंग स्थल कीचड़ से सराबोर है, यहां चूरी डाले बिना शेड लगाया जा रहा है। नागपंचमी पर महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के शिखर पर स्थित भगवान नागचंद्रेश्वर मंदिर के पट एक साल बाद 8 अगस्त की रात 12 बजे खुलेंगे। पूजा अर्चना के बाद रात करीब 12.40 बजे से आम दर्शन का सिलसिला शुरू होगा, जो 9 अगस्त की रात 12 बजे तक लगातार 24 घंटे चलेगा।

प्रशासन को उम्मीद है कि देशभर से करीब 5 लाख भक्त भगवान नागचंद्रेश्वर के दर्शन के लिए मंदिर पहुंचेंगे। उसी के अनुसार सुविधा के इंतजाम जुटाए जा रहे हैं।

नागपंचमी पर आम दर्शनार्थी कर्कराज पार्किंग से दर्शन की कतार में लगेंगे। यहां से गंगा गार्डन, चारधाम आश्रम, हरसिद्धि चौराहा, बड़े गणेश मंदिर के सामने से मंदिर के 4 व 5 नंबर गेट से विश्राम धाम होते हुए एयरो ब्रिज से होकर नागचंद्रेश्वर मंदिर पहुंचकर भगवान नागचंद्रेश्वर के दर्शन करेंगे। दर्शन के उपरांत मार्बल गलियारे से होते हुए मंदिर के बाहर आएंगे तथा हरसिद्धि चौराहा से गंतव्य की ओर रवाना होंगे।

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment