....

बिहार के जहानाबाद जिले के बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में भगदड़ मचने से सात श्रद्धालुओं की मौत, 16 लोग हुए घायल

 


बिहार में जहानाबाद जिले के बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में कल सुबह भगदड़ मचने से सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 16 लोग घायल हो गए हैं। जहानाबाद के पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह ने कहा कि रात करीब एक बजे स्थानीय विक्रेताओं और श्रद्धालुओं के बीच किसी मुद्दे पर विवाद के बाद भगदड़ मच गई। उन्होंने बताया कि मंदिर परिसर काफी संकरी जगह पर स्थित है और भगदड़ के कारण भीड़ नियंत्रण से बाहर हो गयी।


पवित्र सावन माह की सोमवार को देखते हुए मखदुमपुर के वाणावर पहाड़ियों पर स्थित मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटे थे। अरविन्द प्रताप सिंह ने बताया कि घायलों को जहानाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्‍होंने कहा कि पुलिस घटना की जांच कर रही है और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि और घायलों को 50 हजार की मदद देने की घोषणा की है।

Share on Google Plus

click newsroom

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment