यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की ने कहा है कि अमरीका में निर्मित एफ-16 लड़ाकू विमान उनके देश को मिल गये हैं। इसकी घोषणा करते हुए जेलेंस्की ने डेनमार्क, नीदरलैंड, अमरीका और यूक्रेन के अन्य भागीदारों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि यूक्रेन के पायलट पहले ही एफ-16 विमान का इस्तेमाल शुरू कर चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जुलाई के अंतिम दिन यूक्रेन को पहले दस एफ-16 फाइटर जेट मिले। स्थानीय मीडिया ने बताया कि जेट विमान यूक्रेन की वायुसेना में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होंगे।
दूसरी ओर, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने चेतावनी दी है कि यदि नाटो देश यूक्रेन को युद्धक विमान देता है तो रूस नाटो देशों पर हमले करने पर विचार कर सकता है। अमरीका में निर्मित एफ-16 एक प्रतिष्ठित लड़ाकू विमान है जो 50 वर्षों से नाटो गठबंधन और दुनिया भर की कई वायु सेनाओं के लिए पसंदीदा फ्रंट-लाइन लड़ाकू विमान रहा है। अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पिछले साल अगस्त में इस्तेमाल किए गए एफ-16 को यूक्रेन में तैनात करने की अनुमति दी थी।
0 comments:
Post a Comment