....

1 सितंबर से कड़े एक्शन की तैयारी में ट्राई, दो साल के लिए बंद हो जाएंगे ये मोबाइल नंबर्स

 1 सितंबर से कड़े एक्शन की तैयारी में ट्राई, दो साल के लिए बंद हो जाएंगे ये मोबाइल नंबर्स

फेक और स्पैम कॉल करने वाली कंपनियों के खिलाफ सरकार बड़ा एक्‍शन लेने जा रही है। इसके अनुसार, इस तरह के कॉल करने वाली कंपनियों के टेलीकॉम कनेक्शन काट दिए जाएंगे और कंपनी को दो साल के लिए ब्लॉक कर दिया जाएगा।

इसके लिए टेलीकॉम रेगुलेटरी ट्राई (Telecom Regulatory Authority of India) ने अपडेट जारी किया है। इसके अनुसार ये नियम 1 सितंबर से लागू होंगे। इस फेक और स्पैम कॉल को रोकने में मदद मिलेगी। टेलीकम्युनिकेशन मंत्रालय (Department of Telecommunications) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी साझा की है, जिसमें इससे जुड़े नियम बताए गए हैं।



पहला नियम

इस नियम के अनुसार, यदि कोई संस्था स्पैम कॉल करते हुए पाई जाती है, तो इसके सभी दूरसंचार संसाधनों को काट दिया जाएगा और सभी दूरसंचार ऑपरेटरों द्वारा संस्था को 2 साल तक के लिए ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा।

दूसरा नियम

ऐसा कोई भी संदेश, जिसमें URL/APK शामिल नहीं होगा, उसे फॉरवर्ड करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment