महाराष्ट्र विधान परिषद की 11 सीटों पर हुए चुनाव के नतीजे आ गए हैं। इन सीटों के लिए आज (12 जुलाई) शाम 4 बजे तक वोटिंग हुई और फिर वोटों की गिनती की गई। महाराष्ट्र एमएलसी चुनाव में एनडीए के सभी 9 उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है, जबकि विपक्षी खेमे की बात करें तो महाविकास अघाड़ी (MVA) के तीन में से 2 उम्मीदवार जीते है।
एमएलसी चुनाव में विपक्ष के 6 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है। इसके चलते नतीजे सत्ताधारी खेमे के पक्ष में आए हैं। बीजेपी नेताओं ने भी दावा किया कि विपक्ष का वोट मिलने से उनके सभी 9 उम्मीदवार विजयी हुए हैं। महाविकास अघाड़ी ने तीन उम्मीदवार उतारे थे, जिनमें से केवल दो उम्मीदवारों को जीत मिली है। शेतकरी कामगार पार्टी (शेकाप) के जयंत पाटिल हार गए हैं।
0 comments:
Post a Comment