....

Kiara Advani को ब्रांड पर्सनालिटी ऑफ द ईयर का खिताब मिला

 

अग्रणी अभिनेत्री और ब्रांड पावरहाउस कियारा आडवाणी ने सिल्वर स्क्रीन से परे अपने प्रभाव को मजबूत किया है, उन्हें इकोनॉमिक टाइम्स ब्रांड इक्विटी ब्रांड वर्ल्ड समिट ’24 में प्रतिष्ठित “ब्रांड पर्सनालिटी ऑफ द ईयर” पुरस्कार मिला है। कियारा आडवाणी ने एक अभिनेता और एक ब्रांड एंबेसडर दोनों के रूप में दर्शकों के साथ सहजता से जुड़ते हुए एक ऑल-राउंडर ब्रांड व्यक्तित्व के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत किया है।



मैंगो, मिंत्रा, ट्रेसेमे, लेंसकार्ट, ड्रूल्स, मोहे, कैप्रिस और सेनको जैसे स्थापित नामों से लेकर कई अन्य ब्रांडों के साथ उनका जुड़ाव उनकी व्यापक अपील और व्यापक दर्शकों से जुड़ने की क्षमता को दर्शाता है। सहयोग का यह रणनीतिक चयन उन्हें इस डिजिटल युग में ब्रांड निर्माण में सबसे आगे रखता है। प्रामाणिकता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता उनकी ब्रांड साझेदारी की लंबी अवधि से और भी मजबूत हुई है।

Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment