गंजबासौदा। त्योंदा तहसील के तहसीलदार अवधेश यादव ने सीएम हेल्पलाइन में झूठी शिकायत करने पर दो आवेदकों के खिलाफ पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। मालूम हो, राज्य सरकार ने सीएम हेल्पलाइन में बढ़ती झूठी शिकायतों को देखते हुए अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
इसी के बाद त्योंदा तहसीलदार ने दो लोगों के खिलाफ यह कार्रवाई की है। तहसील से मिली जानकारी के अनुसार सुमेर दांगी निवासी राजेश मालवीय ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की थी कि उनकी खेती की जमीन पर कब्जा कर लिया गया है। जब इसकी जांच की गई तो पता चला कि शिकायतकर्ता राजेश के पिता यह जमीन पहले ही बेच चुके है।
इसी तरह दूसरी शिकायत ग्राम रिटेहरी निवासी सोनू रघुवंशी ने की थी। जिसमें उसने कहा था कि उसे मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा। लेकिन जब इसकी जांच की गई तो उजागर हुआ कि शिकायतकर्ता को उक्त योजना की 7 किश्ते प्राप्त हो चुकी है लेकिन फिर भी 181 पोर्टल पर झूठी शिकायत कर रहा है।इसी आधार पर तहसीलदार ने दोनों के खिलाफ पुलिस थाने में प्रकरण दर्ज कराया है।
0 comments:
Post a Comment