छिंदवाड़ा-ओलंपिक स्टेडियम में दिनाँक 20 जून को सभी खेल संघों के पदाधिकारियों की विशेष बैठक आयोजित की गई जिसमें जिले के नवागत सांसद विवेक बंटी साहू सांसद लोकसभा एवं शेषराव यादव जिला भाजपा अध्यक्ष का भव्य सम्मान समारोह आगामी दिनों में ओलंपिक ग्राउण्ड खेल परिसर में किया जावेगा कार्यक्रम की रूपरेखा बनाने हेतु खेल प्रमोटर इंद्रजीत सिंह बैस की अध्यक्षता में बैठक संम्पन्न हुई । इस अवसर पर विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारियों द्वारा विचार विमर्श कर सुझाव दिए गए खेल संघ के अजय ठाकुर ,रविकांत अहिरवार ,अनिल जैन, संदीप मालवीय, जावेद खान,विक्रांत यादव,हरीश खंडेलवाल,लतीफ खान, विक्रांत अहिरवार ,अनिल शर्मा, तरुण विश्वकर्मा, विनय चंदेल, श्रीमती किरण पॉल,शिव राव पवार,पूजा तिवारी,राजा बुनकर, अज़हर खान,अरविंद गिरित कर ,शारिक सिद्दकी उपस्थित रहे।
0 comments:
Post a Comment